नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर 56वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी। 10वें दौर की बातचीत के लिए किसान विज्ञान भवन पहुंचे। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
02:08PM, 20th Jan
-आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान-राकेश टिकैत
-कहा- किसान शांतिूपर्ण तरीके से निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च।
01:07PM, 20th Jan

-टिकैत ने कहा कि बैठक भी करेंगे, खेती भी करेंगे और आंदोलन भी करेंगे।
-उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर मार्च को कोई नहीं रोक सकता। शांतिपूर्ण तरीके से होगा मार्च।
01:02PM, 20th Jan
-सुप्रीम कोर्ट में ट्रेक्टर रैली पर सुनवाई।
-सीजेआई एसए बोबडे ने कहा, 'हमने पहले ही कह दिया है कि पुलिस चीजें तय करें। ट्रैक्टर रैली होगी या नहीं, ये पुलिस को तय करना है। हम कोई फैसला नहीं देने जा रहे। ये आपको तय करना है, क्योंकि आप अथॉरिटी हैं।'
-केंद्र सरकार की ओर से किसानों की इस ट्रैक्टर रैली के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
-केंद्र सरकार की ओर से किसानों की इस ट्रैक्टर रैली के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
12:00PM, 20th Jan
-किसान संगठनों के नेता 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे : किसान नेता कलवंत सिंह संधू।
-आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने कहा है कि ट्रैक्टर रैली के लिए उनकी तैयारियां चल रही है और प्रशासन को ‘शंतिपूर्ण मार्च’ की अनुमति देनी चाहिए।
-आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने कहा है कि ट्रैक्टर रैली के लिए उनकी तैयारियां चल रही है और प्रशासन को ‘शंतिपूर्ण मार्च’ की अनुमति देनी चाहिए।
-संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी रेंज) एस एस यादव दिल्ली पुलिस से बैठक का समन्वय करेंगे।
-सूत्रों के मुताबिक हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
11:32AM, 20th Jan
-पुलिस से बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता।
-भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, हमने उन्हें कहा है कि हम रिंग रोड पर किसान मार्च करेंगे।
-भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, हमने उन्हें कहा है कि हम रिंग रोड पर किसान मार्च करेंगे।
We've told them that we'll hold tractor march at Ring Road, they should accept it. We'll have further info after meet but they won't face any disturbance due to it: Gurnam Singh Chaduni, Bharatiya Kisan Union
— ANI (@ANI) January 20, 2021
Farmer leaders have arrived at Vigyan Bhawan for meeting with Police. pic.twitter.com/6T1m2dEO97
09:41AM, 20th Jan
-सिंघु बॉर्डर पर बने अस्थायी गुरुद्वारे पर गुरु गोबिंदसिंह के प्रकाश पर्व पर प्रार्थना की गई।
Prayers being offered on Parkash Purab of 10th Guru of Sikhs, Guru Gobind Singh, at the temporary Gurudwara that has been set up at Singhu border (Delhi- Haryana).
— ANI (@ANI) January 20, 2021
The farmers protest against the three farm laws of the Central Government is ongoing at Singhu border. pic.twitter.com/QNiKDhf0Az
09:37AM, 20th Jan

-विज्ञान भवन में किसान संगठनों के साथ सरकार के मंत्रियों की वार्ता दोपहर दो बजे होगी।
-दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े। सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं, किसान भी कानून वापस नहीं लेने तक आंदोलन पर अड़े।
09:36AM, 20th Jan
-सरकार के साथ दसवें दौर की वार्ता से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों में फूटती दिखाई दे रही है।
-एक बैठक में गुरनाम सिंह चढ़ूनी और शिवकुमार कक्का आपस में भिड़ गए।
09:36AM, 20th Jan

-गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर ट्रेक्टर रैली निकालना चाहते हैं किसान।
-दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तीसरी बार संयुक्त किसान मोर्चा के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे।
09:35AM, 20th Jan
-किसानों ने 23-24 जनवरी को किसान संसद का आयोजन करने का ऐलान किया है।
-यह आयोजन सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किया जाएगा।