शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जारी कीं 200 लोगों की तस्वीरें
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (09:55 IST)

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जारी कीं 200 लोगों की तस्वीरें

Red Fort violence case | लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जारी कीं 200 लोगों की तस्वीरें
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो को स्कैन करके लोगों की तस्वीरें ली हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौरतलब है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नियम विरुद्ध टीके लगवाना पड़ा महंगा, अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा