1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Announcement of Rakesh Tikait regarding farmers' movement
Written By
Last Updated: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (17:45 IST)

Farmer Protest : राकेश टिकैत का ऐलान, देश की हर राजधानी को बनाएंगे दिल्ली...

पिछले करीब 8 महीने से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों में विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को ऐलान कर कहा कि देश की हर राजधानी को दिल्ली बनाएंगे। किसान नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, पिछले करीब 8 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच कई राउंड की बातचीत भी हुई, लेकिन अब अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका। हालांकि पिछले कई हफ्तों से बातचीत नहीं हुई। ऐसे में अब किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वो भाजपा सरकार के कानूनों खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जैसे दिल्ली की सभी सीमाओं को सील किया गया है, वैसे ही लखनऊ की सीमाओं पर किसान बैठेंगे।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 124 अंक टूटा, निफ्टी 15850 अंक से नीचे आया