गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rakesh Tikait said, ready to talk to the government, but no condition should be imposed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (00:17 IST)

Kisan Andolan : राकेश टिकैत बोले- सरकार से बातचीत को तैयार, लेकिन कोई शर्त न थोपी जाए...

Kisan Andolan : राकेश टिकैत बोले- सरकार से बातचीत को तैयार, लेकिन कोई शर्त न थोपी जाए... - Rakesh Tikait said, ready to talk to the government, but no condition should be imposed
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के बीच सरकार की ओर से आंदोलन को समाप्‍त करने और बातचीत शुरू करने की अपील पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अगर बात करनी है तो कर सकती है, लेकिन किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अब तक जारी है। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की, हालांकि उन्होंने इन कानूनों को रद्द करने से इनकार कर दिया।
इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बात करनी है तो करे लेकिन शर्त के साथ नहीं। टिकैत ने कहा, मंत्री फिर से शर्त के साथ कह रहे हैं कि किसान आए, बातचीत करें कानून खत्म नहीं होंगे।
टिकैत ने कहा, किसान 8 महीने से विरोध नहीं कर रहे हैं, ताकि वे सरकार के आदेशों का पालन कर सकें। बात करनी है तो बात कर सकते हैं, लेकिन कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें
कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने पड़ोसी राज्यों से चर्चा करने के दिए निर्देश