मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. 16 farmers who participated in the tractor parade still missing
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (18:35 IST)

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए 16 किसान अब भी लापता

Farmers protest
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए 16 किसान अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुई घटनाओं की हम उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते हैं। दूसरी ओर, सिंघू बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई। 
 
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी की घटना को लेकर आज पुलिस दीप सिद्धू एवं अन्य आरोपियों को ले गई क्राइम सीन क्रिएट किया गया। 
 
सिंघू बॉर्डर पर किसान की मौत : दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में भाग ले रहे पंजाब के 72 साल के एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हरियाणा के सोनीपत के कुंडली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसान हंसासिंह (72) मोगा जिले के निवासी थे।
 
पुलिस के मुताबिक सिंह की बृहस्पतिवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया। हजारों किसान 3 नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश सीमा पर नवंबर से डेरा डाले हुए हैं।