शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. 10 photos of Violence in Delhi on republic day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (16:49 IST)

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में अराजकता की 10 तस्वीरें...

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में अराजकता की 10 तस्वीरें... - 10 photos of Violence in Delhi on republic day
नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया। सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से किसान तय रूट पर नहीं जाकर दिल्ली में घुस गए। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी आईटीओ पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए लाल किले तक जा पहुंचे। देखिए गणतंत्र दिवस पर अराजकता की 10 तस्वीरें...
लाल किले पर पहुंचे प्रदर्शकारी, फहराया झंडा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में नांगलोई चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस दागी ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मुकरबा चौक पर महिला एसीपी बिस्मा काजी से मारपीट की। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने भीड़ से एसीपी बचाया दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह किसानों को बैरिकेड तोड़ने से रोकने की कोशिश के दौरान दो पुलिस अधिकारी - एडिशनल डीसीपी ईस्ट मंजीत और एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी को चोटें आई हैं। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा मंगलवार दोपहर से अगले 12 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दिए। इंटरनेट पर रोक के आदेश दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा और नांगलोई क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे। दिल्ली के आईटीओ पर प्रदर्शनकारी किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक
 
-दिल्ली में 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकासी बंद। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी
सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रदर्शनकारियों की कड़ी निंदा की, उम्मीद जताई की पीएम मोदी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्‍त कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़ें
प्रदर्शनकारियों का महिला एसीपी पर हमला, ट्रैफिक कॉन्सटेबल ने भीड़ से बचाया