• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. दिल्ली हिंसा पर पुलिस के बड़ा ऐलान, दीप सिद्धू समेत 4 पर 1 लाख का इनाम
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (12:31 IST)

दिल्ली हिंसा पर पुलिस का बड़ा ऐलान, दीप सिद्धू समेत 4 पर 1 लाख का इनाम

DeepSidhu
नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा 3 अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर 1 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और 2 अन्य पर भी 50,000 रुपए नकद इनाम की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनाथ बोले, LAC में बदलाव सहन नहीं, भारत किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार