गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. jee mains 2022 exam date rescheduled for session jeemain nta
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (00:10 IST)

JEE Mains 2022 Exam date: जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदलीं, जानें अब कब से होंगे एक्जाम, जानिए नया शेड्‍यूल

JEE Exam
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' का पहला सत्र जून, जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी।
 
पहला सत्र 21, 24, 25 और 29 अप्रैल तथा 1 और 4 मई, 2022 को आयोजित होने वाला था। अब यह 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, दूसरा सत्र जो 24 से 29 मई तक होना था, अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा।
 
एजेंसी ने कहा कि 'एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के आधार पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले और दूसरे सत्र की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है।'
 
यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पिछले महीने भी एनटीए ने इसे पुनर्निर्धारित किया था, क्योंकि इसकी तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।
17 जुलाई को नीट : मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) 17 जुलाई को आयोजित होगी और इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। नीट परीक्षा देशभर में स्थित केंद्रों में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
 
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। अभ्यर्थियों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इनका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया जाएगा।'
 
अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना या अभिभावक का ही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी उपलब्ध कराएं, क्योंकि एनटीए द्वारा केवल इन्हीं फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर संबंधित सूचनाएं साझा की जाएंगी।
ये भी पढ़ें
एमएलसी चुनाव : सुनील रोहटा बोले- बुलडोजर से नहीं डरेंगे मतदाता, गठबंधन जीतेगा