शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. बिट्टू बॉस की कहानी
Written By समय ताम्रकर

बिट्टू बॉस की कहानी

- वेबदुनिया डेस्क

बिट्टू बॉस
बैनर : वाइड फ्रेम पिक्चर्स, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स
निर्माता : कुमार मंगत पाठक, अमिता पाठक
निर्देशक : सुपवित्र बाबुल
संगीत : राघव साचर
कलाकार : पुलकित सम्राट, अभिषेक पाठक
रिलीज डेट : 13 अप्रेल 2012

PR


बिट्टू बॉस कहानी है एक जवां, खुशमिजाज, आकर्षक युवक बिट्टू की जो पेशे से कैमरामैन है। शादियों में वीडियो शूटिंग करता है। उसे अपने काम पर गर्व है और अपने आपको वह ‘सेक्सी वीडियो शूटर’ कहता है। पंजाब के छोटे-से शहर आनंदपुर साहिब का वह स्टार है और वहां की हर शादी में हंसी-खुशी के पलों को कैमरे में कैद करता है।

बिट्टू को खुशियां बांटने में विश्वास है। वह जो हसीन लम्हें कैद करता है उन्हें लोग सालों तक देखते रहते हैं और बिट्टू को याद करते हैं।

PR


एक पढ़ी-लिखी, स्मार्ट लड़की के प्यार में बिट्टू पड़ जाता है। वह लड़की उसे इस बात का अहसास दिलाती है कि जिंदगी में सम्मान और पहचान के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा कितनी जरूरी होती है। प्यार में पागल बिट्टू ‍पैसा कमाने के लिए शार्टकट अपनाता है और इसके बाद शुरू होता है फिल्म में हास्य का मजेदार सफर।