फालतू : बैक बैंचर्स की कहानी
बैनर : पूजा एंटरटेनमेंट (इंडिया) लि.निर्माता : वासु भगनानी निर्देशक : रेमो डिसूजा संगीत : जिगर-सचिन कलाकार : जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, रितेश देशमुख, अंगद बेदी, चंदन रॉय सान्याल, अरशद वारसीरिलीज डेट : 1 अप्रैल 2011 वासु भगनानी ने बतौर निर्माता कई हिट फिल्में दी हैं। फिलहाल वे अपने बेटे जैकी को हीरो के रूप में स्थापित करने में लगे हुए हैं। जैकी की पहली फिल्म ‘कल किसने देखा’ असफल रही थी। ‘फालतू’ के रूप में उन्हें दूसरा अवसर मिल रहा है। इस फिल्म का निर्माण युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए किया गया है इसलिए यह हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है। साथ ही इसमें शिक्षा प्रणाली को लेकर भी कुछ बातें की गई हैं। रितेश (जैकी भगनानी), पूजा (पूजा गुप्ता), विष्णु (चंदन रॉय सान्याल) और नंज (अंगद बेदी) कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी है। पढ़ने-लिखने में इनका मन जरा भी नहीं लगता। कक्षा से ज्यादा ये कैंटीन या क्लब में देखे जाते हैं। इन्हें बैक बैंचर्स कहा जाता है और इस पर इन्हें गर्व भी है।