‘घर आजा परदेसी’ हो सकता है बंद
टेलीविजन चैनल सहारा वन पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘घर आजा परदेसी’ को शुरू हुए अभी छह महीने से भी कम समय हुआ है और इसके बंद होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो 28 जनवरी से शुरू हुआ यह शो बहुत जल्द बंद हो सकता है।
निर्माता गजेन्द्र सिंह की साईं बाबा टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस धारावाहिक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। मगर अब इसके बंद होने के कयास लगाए जा रहे हैं। घर आजा परदेसी एक लड़की की कहानी पर आधारित है जो विदेश से अपने पिता के पिछले जीवन की सच्चाई जानने के लिए भारत आई है। शो में जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले के साथ महेश ठाकुर, स्मिता जयकर, रूचि सावम और अनिता कुलकर्णी जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं।