• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. Bangles Styling Bangles Set beauty tips Diwali grooming tips for festive season
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (08:44 IST)

इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set से बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

जानिए फेस्टिव सीजन में चूड़ियों को स्टाइल करने के ये बेहतरीन टिप्स

Bangles Styling
Bangles Styling : दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, और इस मौके पर हर महिला अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती है। ट्रेडिशनल लुक के लिए चूड़ियां हमेशा एक पसंदीदा एक्सेसरी रही हैं। रंग-बिरंगी चूड़ियां न सिर्फ आपके आउटफिट को खास बनाती हैं, बल्कि आपकी कलाई को भी आकर्षक और सुंदर लुक देती हैं। यहां कुछ आसान चूड़ी स्टाइलिंग टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस दीपावली पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।
 
1. मेटैलिक चूड़ियां चुनें (Opt for Metallic Bangles)
मेटैलिक चूड़ियां, जैसे गोल्डन, सिल्वर, और ब्रॉन्ज, फेस्टिवल सीजन के लिए बेस्ट हैं। ये चूड़ियां साड़ी, सूट और लहंगा किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब फबती हैं और आपको एक रॉयल लुक देती हैं।
 
2. ग्लास चूड़ियों का उपयोग करें (Use Colorful Glass Bangles)
कांच की चूड़ियां पारंपरिक और रंगीन दिखती हैं। लाल, हरा, पीला, और नीला जैसे रंग खासतौर पर दिवाली के लिए शुभ माने जाते हैं। इन रंगों की चूड़ियों को पहनकर आप अपने लुक में एक ट्रेडिशनल फेस्टिवल टच दे सकती हैं।
 
3. मल्टी-लेयर्ड स्टाइल ट्राई करें (Try Multi-layered Bangle Style)
मल्टी-लेयर चूड़ियां पहनने से हाथों में खूबसूरती बढ़ जाती है। आप अलग-अलग रंग और साइज की चूड़ियों को लेयरिंग कर सकती हैं। बीच में मोटी कड़ा स्टाइल चूड़ियां और दोनों ओर पतली चूड़ियां एक शानदार लुक देती हैं।
Bangles Styling
Bangles Styling
4. फैशन ब्रेसलेट के साथ मिक्स करें (Mix with Fashion Bracelets)
अपने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक को मिलाने के लिए चूड़ियों के साथ फैशनेबल ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन आजमाएं। ब्रॉड ब्रेसलेट और पतली चूड़ियों का मिक्स एंड मैच आपको एक कूल और यूनिक लुक देगा। 
 
5. पारंपरिक चूड़ियों के साथ पोटली बैग का करें मैच (Pair with a Potli Bag)
दिवाली लुक को कंप्लीट करने के लिए जब आप अपने हाथों में चूड़ियां पहनें तो साथ में पोटली बैग जरूर कैरी करें। यह आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बनाएगा। दीपावली पार्टी में आप ये बैग ले जा सकती हैं। 
 
6. हल्के और भारी दोनों कॉम्बिनेशन का प्रयोग करें (Use a Combination of Light and Heavy Bangles)
अपने चूड़ी सेट में कुछ हल्की और कुछ भारी चूड़ियां शामिल करें। यह लुक स्टाइलिश और अलग लगता है और आपकी कलाइयां आकर्षक भी दिखती हैं। 
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना अधूरा है छठ पर्व, पढ़ें संपूर्ण सामग्री की लिस्ट