दीपावली पूजन के शुभ मुहूर्त
नवांश को जानकर करें लक्ष्मी पूजन
दीपावली पूजन मुहूर्त दीपदानादि के लिए कार्तिक अमावस्या में प्रदोष काल एवं अर्धरात्रि व्यापिनी, हो तो विशेष फलदायी माना गया है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या शुक्रवार 5 नवंबर को लक्ष्मीपूजन प्रदोष काल में स्थिर लग्न व सिंह नवांश, कुंभ नवांश या वृश्चिक नवांश में करने का विधान है। इसमें सिंह व कुंभ नवांश का विशेष महत्व रहता है। इस समयावधि में पूजा-अर्चना करने से लक्ष्मी का स्थिरवास रहता है। समय इस प्रकार है-प्रदोषकाल शाम 5.51 से रात्रि में 8.31 तक है इस समयावधि में वृषभ लग्न शाम 6.23 से रात्रि 8.20 तक रहेगी इस बीच वृषभ लग्न सिंह नवांश 7.54 से 8.05 तक रहेगा। जो लक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ समय माना जाता है। इस बार अमावस्या दोपहर 1.03 मिनट से प्रारम्भ होगी जो लोग अपने प्रतिष्ठानों में सुबह लक्ष्मीपूजन करते हैं वे इस बार दोपहर 1.03 से 2.05 तक ही पूजन प्रारम्भ करें। इस समयावधि में शुभ का चौघडिया रहेगा व मकर लग्न सिंह नवांश 1.15 से 1.26 तक रहेगा। इस समय पूजन करना उत्तम रहेगा। दीपावली के मंगल मुहूर्त दिनांक 5 नवंबर 2010 शुक्रवार शुभ चौघड़िया मुहूर्त चर प्रातः 6.34-7.58 लाभ प्रातः 7.58-9.22 अमृत दिन 9.22-10.46 शुभ दिन 12.09-1.34चर सायं 4.21-5.45लाभ रात्रि 9.02-10.48शुभ रात्रि 12.24-02.01स्थिर लग्न मुहूर्त वृश्चिक लग्न प्रातः 7.29-09.44 कुंभ लग्न दिन 1.37-03.11वृषभ लग्न सायं 6.22-8.20सिंह लग्न मध्यरात्रि 1.01-3.07 मि. तक।