शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi violence : Postmortem report of IB employee ankit sharma multiple stabing
Written By Author विकास सिंह

दिल्ली के दंगाइयों ने चाकू से गोदकर उतारा था आईबी अफसर अंकित शर्मा को मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के दंगाइयों ने चाकू से गोदकर उतारा था आईबी अफसर अंकित शर्मा को मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा - Delhi violence : Postmortem report of IB employee ankit sharma multiple stabing
दिल्ली दंगों में मारे गए आईबी में तैनात अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शरीर में चाकू के कई निशान मिले है और जो इस बात का सबूत है कि अंकित के पेट और सीने में बेरहमी से चाकू मारकर उसको मौत के घाट उतारा गया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक अंकित शर्मा की बेहरमी से हत्या की गई थी। 
 
 
आईबी में तैनात अंकित शर्मा की दंगों के वक्त चांदबाग इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने पड़ोसी की मदद करने के लिए घर से बाहर निकले थे। अंकित का शव चांदबाग इलाके में एक नाले से मिला था। पहचान छिपाने के लिए दंगाईयों ने अंकित के शव को चाकू से बुरी तरह छलनी कर दिया था
अंकित शर्मा की हत्या का आरोप परिजनों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था। परिजनों के मुताबिक पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर से अंकित को अगवा कर लिया गया था और बाद में उनकी बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को नाले में फेंक दिया गया था।  दिल्ली पुलिस ने इस मामले में AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है, वहीं आम आदमी  पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। 
 
दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से बड़ी मात्रा मे पेट्रोल बम और पत्थर मिलने के बाद उसके घर को सील कर दिया है। वहीं इस मामले में आप पार्षद ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उन्होंने तो दंगाईयों को रोकने की कोशिश की।
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, घुसपैठियों की जान‍कारी देने वाले को मिलेगा इनाम...