• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2013 (00:00 IST)

दिल्ली में सामने आई भाजपा की गुटबाजी

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

दिल्ली में सामने आई भाजपा की गुटबाजी -
FILE
भाजपा को एक अनुशासित पार्टी माना जाता रहा है लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के पूर्व ही यहां पर गुटबाजी देखने को मिल रही है। अभी तक टिकटों का फैसला नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही विरोध के सुर तेज हो गए हैं। एक गुट ने रामवीर सिंह विधूड़ी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए यहां तक धमकी दे दी है कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।

बदरपुर विधानसभा से हाल में भाजपा में शामिल हुए रामवीर सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में मंगलवार को हजारों की संख्या में बदरपुर के भाजपा कार्यकर्ता अशोक रोड पार्टी कार्यालय पर पोस्टर, बैनर के साथ श्रीचंद टोकस के नेतृत्व में जमकर विरोध किया। स्कार्पियो, वैन, मिनी बसों सहित लगभग 200 से अधिक वाहनों से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं से अशोक रोड पर जाम की स्थिति हो गई और पुलिस को रोड खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता अपने हाथों में रामवीर को दिल्ली सरकार के मंत्री लवली, राजकुमार चौहान का विजनेश पार्टनर, दल-बदलू, शीला का एजेंट सहित कई स्लोगन वाले पोस्टर लेकर आए थे। टोकस ने कहा कि अगर पार्टी रामवीर सिंह विधूड़ी को टिकट देती है तो यहीं पर भूख हड़ताल करेंगे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विधूड़ी सत्ता की लहर जिस ओर होती है, उस तरफ चले जाते हैं। उनका आरोप है कि विधूड़ी पहले कांग्रेस में थे लेकिन कांग्रेस में रहकर हारने के डर के कारण वे एनसीपी में शामिल हो गए। अब उन्हें लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो वे बदरपुर विधानसभा से भाजपा से टिकट लेकर विधानसभा में पहुंचना चाहते हैं।

कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पार्टी किसी भी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दे, जो क्षेत्र का विकास कर सके, मगर विधूड़ी को टिकट देती है तो सभी भाजपाई समर्थक कार्यालय पर ही भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे।