बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 27 january 2024 live updates
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2025 (23:48 IST)

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों को निकाला गया

Live news in Hindi
उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से लेकर प्रयागराज में महाकुंभ तक। अमित शाह की संगम में डुबकी।  भारत ने ‘मेड इन इंडिया’ ब्रह्मोस मिसाइल की निर्यात की डील से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एफआईआर तक। जानिए देश दुनिया की सभी प्रमुख और ताजा खबरें। 



11:46 PM, 27th Jan
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास सोमवार शाम चार मंजिला एक इमारत ढह गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि मलबे से 10 लोगों को निकाला गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने 14 और छह साल की दो लड़कियों को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई।
 
इसमें कहा गया, ‘‘शाम 6:58 बजे सूचना मिली। बचाव अभियान जारी है। पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 10 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’’
 
उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें।
 
 

08:32 PM, 27th Jan
इजराइल ने सोमवार को कहा कि हमास की सूची से पता चलता है कि गाजा संघर्षविराम के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है। सरकार के प्रवक्ता डेविड मेनसर ने कहा कि हमास ने बताया है कि अन्य 25 बंधक जीवित हैं। इससे पहले इजराइल ने बताया था कि उसे बंधकों की स्थिति के संबंध में हमास से एक सूची प्राप्त हुई है। इजराइल ने कहा है कि बंधकों की अगली रिहाई गुरुवार को होगी। इसके बाद शनिवार को भी बंधकों की रिहाई होगी।

01:12 PM, 27th Jan
अमित शाह का संगम स्नान : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई संगम में डुबकी। जिस समय शाह संगम में डुबकी लगाने पहुंचे उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी अवधेशानंद, हरि गिरि, बाबा रामदेव समेत अन्य संत-महंत मौजूद थे। इस अवसर पर शाह न सिर्फ संगम में डुबकी लगाई बल्कि गंगा जल का आचमन किया। मंत्रोच्चार के बीच आसपास मौजूद संत-महंतों ने भी उनके सिर पर गंगा का पवित्र जल डाला। 

12:03 PM, 27th Jan
amit shah

शाह प्रयागराज पहुंचे : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। शाह महाकुंभ में संगम तट पर लगाएंगे डुबकी। शाह प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमानजी के भी दर्शन करेंगे। 

08:51 AM, 27th Jan
America-Colombia Sanction: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है। ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया, लेकिन कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। कोलंबिया ने ट्रंप को आंख दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया। कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज ट्रंप ने कोलंबियाई अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया की सरकार के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ को अगले हफ्ते से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा।

08:47 AM, 27th Jan
पुणे में संदिग्‍ध बीमारी, एक की मौत, 17 लोग वेंटिलेटर पर, मरीजों की संख्‍या 100 के पार : महाराष्ट्र के पुणे और आसपास के शहरों में फैली गिलियन-बैरे सिंड्रोम (Pune Guillain Barre syndrome) नाम की संदिग्‍ध बीमारी से रविवार को पहली मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की बीमारी के चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 नए संक्रमित मरीजों के साथ अब इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्‍या 101 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि संदिग्ध जीबीएस मरीज की मौत सोलापुर में हुई। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्‍त 16 मरीज इस वक्‍त वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। लक्षणों वाले लगभग 19 लोग नौ साल से कम उम्र के हैं, जबकि 50-80 साल की उम्र के 23 मामले अबतक सामने आए हैं।

08:35 AM, 27th Jan
यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में सोमवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दी जाएगी। उत्तराखंड भारत का पहला राज्य होगा, जहां यह कानून प्रभावी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, यूसीसी लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इनमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और अधिकारियों की ट्रेनिंग शामिल है। उन्‍होंने कहा, यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व तय होंगे। समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने की कोशिशि की गई है। उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक था। मार्च में दोबारा सीएम पद संभालते ही सीएम धामी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उसका मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन पर मुहर लगा दी गई थी।

सैफ अटैक केस: आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए: आरोपी मोहम्मद शहजाद को 19 जनवरी की रात ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी मोहम्मद शहजाद को 19 जनवरी की रात ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया था। सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए। CID लैब की जांच में किसी और के निकले हैं फिंगरप्रिंट। सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट समेत कई सैंपल CID जांच के लिए भेजे थे। पुलिस को आशंका है कि सैफ पर हमले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं।