दिल्ली में बिजली के बिलों के साथ प्रचार सामग्री!
-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से
दिल्ली के निवासियों को बिजली के बिलों के साथ कांग्रेस की प्रचार सामग्री भेजे जाने को लेकर भाजपा ने शीला सरकार को आड़े हाथों लिया। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि शीला सरकार और उसके मंत्री सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं।गोयल ने मुख्यमंत्री और दिल्ली के बिजली मंत्री पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने बीएसईएस के बिजली बिलों के साथ प्रचार सामग्री संलग्न करके उपभोक्ताओं को भेजी है। गोयल ने इस मामले में निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच खबर मिली है कि चुनाव आयोग ने खुद ही बिजली के बिलों पर शीला दीक्षित और ऊर्जा मंत्री की तस्वीर पर आपत्ति ले ली है। गोयल के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों ने हमें सूचित किया है कि उन्हें बीएसईएस द्वारा सितम्बर और अक्टूबर महीने के लिए भेजे गए बिलों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री प्राप्त हुई है। इस बिल के साथ संलग्न पृष्ठ में मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री के फोटो के साथ विभिन्न उद्घाटनों से संबंधित प्रचार सामग्री है।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की बिजली वितरण कम्पनियों में 49 प्रतिशत की भागीदारी है। इससे यह पता चलता है कि ऐसा जानबूझकर और योजनाबद्ध रूप से किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में चुनाव हारने के डर से हताशा में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। इसे तुरन्त रोका जाना चाहिए और मुख्यमंत्री तथा बिजली मंत्री के विरुद्ध तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।