• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. AIMIM plans to field 2020 Delhi riots accused Shahrukh Pathan, who pointed gun at cops, in assembly polls
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (14:50 IST)

Delhi assembly polls : दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को दिल्ली चुनाव में टिकट दे सकती है असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM

Delhi assembly polls :  दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को दिल्ली चुनाव में टिकट दे सकती है असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM - AIMIM plans to field 2020 Delhi riots accused Shahrukh Pathan, who pointed gun at cops, in assembly polls
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में जेल में बंद आरोपी शाहरुख पठान को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अभी तक पठान की उम्मीदवारी पर कोई निर्णय नहीं लिया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं।
 
एआईएमआईएम की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामेई ने बताया कि पार्टी पठान के नाम पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। एआईएमआईएम ने हाल ही में 2020 के दंगों के एक और आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) का पूर्व निगम पार्षद हुसैन हाल में एआईएमआईएम में शामिल हुआ था।
जामेई ने यहां पठान के परिवार से मुलाकात की और इस मुलाकात की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की। बुधवार को, उन्होंने यह भी कहा कि एआईएमआईएम आगामी चुनावों में 12 सीट पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है।
 
वर्ष 2020 के दंगों के दौरान, पठान ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी थी और बाद में बंदूक के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। बाद में पठान को गिरफ्तार कर लिया गया और वह तब से जेल में हैं। भाषा