कांग्रेस ने उठाया सवाल, दिल्लीवासी फैसला करें कि 5 साल टकराव देखना चाहते हैं या काम करने वाली सरकार
Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि वह और उसके प्रत्याशी पूरी तरह तैयार हैं तथा राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को इस चुनाव में यह फैसला करना है कि वो आगे के 5 साल भी केंद्र एवं प्रदेश के बीच टकराव देखना चाहते हैं या फिर जनता के लिए काम करने वाली स्थिर सरकार।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 3 दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि दिल्ली के लोगों को जिस पल का इंतजार था वह आ गया है। 5 फरवरी को दिल्ली को इस बात पर निर्णय लेना होगा कि क्या वह राज्य और केंद्र के बीच अराजकता व टकराव के 5 साल और देखना चाहती है या एक स्थिर सरकार देखना चाहती है, जो पूरी तरह से लोगों के लिए काम करती है।
ALSO READ: CEC राजीव कुमार ने कहा, केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए विशेष प्रावधान नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में दिल्ली को एक आधुनिक शहर में बदल दिया गया, जो 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करता था। चाहे वह विश्वस्तरीय मेट्रो हो या संपर्क सेतु का काम करने वाला वाला विशाल बुनियादी ढांचा, कांग्रेस शासन के तहत दिल्ली का स्वर्णिम काल था।
वेणुगोपाल ने दावा किया कि वर्तमान शासन, चाहे वह केंद्र हो या राज्य, लोगों की बुनियादी चिंताओं को संबोधित करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ दिल्ली को विकास के पथ पर वापस लाएगी और सभी के जीवन स्तर में सुधार करेगी।
ALSO READ: BJP ने छीना मेरा आवास, आतिशी के आरोप से गमाई दिल्ली की सियासत
उन्होंने कहा कि लोगों को दिल्ली के गैस चैंबर से खुद को बचाने के लिए वोट करना चाहिए, उन्हें अच्छी सरकार चुननी चाहिए, उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि केंद्र में भाजपा और दिल्ली में आप के शासन ने उन्हें कितना नुकसान पहुंचाया है। निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली रहने लायक थी। लोगों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta