• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : 1029 candidates files 1528 nominations
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (15:53 IST)

दिल्ली चुनाव : 1029 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 1528 नामांकन

दिल्ली चुनाव : 1029 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 1528 नामांकन - Delhi election : 1029 candidates files 1528 nominations
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1029 उम्मीदवारों ने 1528 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा।
 
चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए 800 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
 
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से एक अधिकारी ने बताया कि 187 महिलाओं समेत 1,029 उम्मीदवारों ने कुल 1,528 नामांकन दाखिल किए। इन नामांकनों में ‘कवर’ उम्मीदवार भी शामिल हैं। शुक्रवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन के 1000 से ज्यादा मामले