भारत में इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का दौरा वहीं से आरम्भ हुआ, जहां पर मोदीजी ने छह महीने पहले इसराइल में छोड़ा था। निसंदेह, मित्रता की प्रथम शर्त है निरंतरता अन्यथा वह मात्र औपचारिकता रह जाती है। मित्रता की दूसरी शर्त है समानता। उदाहरण के लिए दाता और याचक...