गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. currency ban, demonetization
Written By

नोटबंदी : क्या कहते हैं फैसले के समर्थक

#नोटबंदी

नोटबंदी : क्या कहते हैं फैसले के समर्थक - currency ban, demonetization
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार नोटबंदी के फैसले को न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। मार्केटिंग गुरु फिलिप कोटलर से लेकर बिल गेट्‍स तक ने खुले मन से सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं दिग्गज इस महत्वपूर्ण फैसले पर...।
* माइ्क्रोसॉफ्‍ट के मालिक बिल गेट्स ने भारत सरकार के विमुद्रीकरण के निर्णय की प्रशंसा की है और इसे सरकार द्वारा उठाया गया एक 'बोल्ड मूव' बताया है। गेट्स के अनुसार करेंसी के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलना अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से डिजिटल लेन-देन में तेजी से बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे ज्यादा डिजिटाइज्ड अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी।
 
* दुनिया के सबसे बड़े मार्केटिंग गुरु फिलिप कोटलर ने कहा, मैंने दुनियाभर के लोगों को कुछ न कुछ सिखाया है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिखाने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं, उन्हें सब आता है। उनकी नीतियां ताजा हवा के झोंके की तरह है। फिलिप ने यह बात बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
 
* यूरोपीय संघ ने कालेधन और महंगाई पर रोक लगाने के लिए पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट को बंद करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है। भारत की यात्रा पर आए यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जिर्की कताइनेन ने कहा कि यूरोपीय संघ बड़ी कीमत के नोट वापस लेने के भारत के निर्णय का स्वागत करता है। कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए किए गए सभी उपाय लोगों और वित्तीय प्रणाली के लिए हमेशा अच्छे होते हैं।
 
* अर्थशास्त्री प्रो. गौरव वल्लभ के अनुसार इससे बैंकों की तरलता बढ़ जाएगी। इस पैसे को सराकर देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में लगा सकेगी। जाहिर है कि जब बैंकों में तरलता बढ़ेगी तो ग्रहकों को दिए जाने वाले ऋण में 1.5-2 फीसदी की कमी आ सकती है। इससे सकल घरेलू उत्पादकता का घाटा दूर करने में मदद मिलेगी।
 
* अर्थशास्त्री इला पटनायक ने कहा कि 500 और 1000 के रुपये बंद करने के फैसले से वे लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे जिनके पास नगद में कालाधन है। 
 
*अर्थशास्त्री अशोक लावासा देश के लिए परेशानी का सबब बन चुके कालेधन और नकली मुद्रा के खिलाफ सरकार की तरफ से उठाया यह सही कदम है।
 
* नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नोटबंदी का समर्थन किया। नीतीश ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं इसका हिमायती हूं, इससे दो नंबर का जाली नोट अपने आप समाप्त होगा और दो नंबरी कारोबार कर कालाधन पैदा करने वालों का कालाधन बर्बाद होगा। उन्होंने बेनामी संपत्ति पर भी नजर रखने की बात कही। 
 
* सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्वीट करने नरेन्द्र मोदी को सलाम किया है और इसे नए भारत का जन्म कहा है।रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा, 'हैट्स ऑफ नरेंद्र मोदी जी। नए भारत का जन्म हुआ है। जय हिंद।' अमिताभ बच्चन ट्वीट करके नए 2000 के नोट को 'पिंक' इफेक्ट से जोड़ा है।
 
*भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नोटबंदी पर नरेन्द्र मोदी सरकार के कदम को राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया। उन्होंने कहा जो मैंने देखा मैं इससे बहुत प्रभावित हूं, यह अविश्वसनीय है। कोहली का मानना है कि अभी तक जितने फैसले लिए गए हैं उनमें से ये सबसे उम्दा फैसला है। इस फैसले का वे झुककर स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, अब मेरे पास कुछ पुराने बचे हुए नोटो पर अपने हस्ताक्षर करके उन्हें किसी को दे सकता हूं, क्योंकि अब यह बेकार है। बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने भी इसका समर्थन किया है।
 
* मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने भारत सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंदी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए यह सही कदम है। जगन्नाथ ने कहा कि मैं भारतीय नहीं हूं लेकिन एक प्रधानमंत्री के रूप मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कुछ किया वह देश हित में है। लोगों को अस्थाई तौर पर कुछ दिक्कतें हो सकती है लेकिन लंबे समय के लिए देखें तो पता चलेगा कि इससे देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी। 
 
* ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं प्रधानमंत्री की इस लड़ाई में उनके साथ हूं। इससे भ्रष्टाचार रोकने में भी मदद मिलेगी। बैंकों में लंबी लाइनें और अव्यवस्थाएं कुछ समय की बात है। इससे लोगों को पता चलेगा कि किस तरह से परिस्थितियों का सामना किया जाता है।
 
* फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर एक ट्‍वीट में भारत सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी जी ने बॉल को स्टेडियम से बाहर कर दिया है। वाह, विमुद्रीकरण ही सही तरीका है। बधाई।
 
* अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए अमान्य किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म 'दंगल' रिलीज होने की बात हो या कुछ भी, देशहित सबसे पहले है। इस पर आमिर ने कहा, 'देशहित के लिए इस फैसले से सहमत होना जरूरी है, हमें कुछ दिनों की परेशानी को नजरअंदाज कर देना चाहिए। देश के लिए जो बेहद जरूरी चीजें हैं, वह की जानी चाहिए। अगर इससे मेरी फिल्म प्रभावित होती है, तो बहुत छोटी बात है।'
 
* नोटबंदी पर अभिनेता नाना पाटेकर ने प्रधानमंत्री के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने पीएम द्वारा दी गई कड़क चाय ईमानदार लोगों के लिए मीठी चाय बताया। 
 
* अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी का एक बोल्ड और साहसी फैसला। हम सब को देश हित में सहयोग करना चाहिए।'  अनुष्का के साथ ही कई फिल्म अभिनेत्रियों ने नरेंद्र मोदी के इस कदम का स्वागत किया है।
 
* वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल की नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग पर कहा कि फैसला वापस नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : विपक्ष में किसने क्या कहा...