गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Youth killed for slapping a dog with a blade
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मार्च 2022 (16:35 IST)

कुत्ते को ब्लेड मारने पर युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में

कुत्ते को ब्लेड मारने पर युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में - Youth killed for slapping a dog with a blade
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रविवार रात कुत्ते को ब्लेड मारने से गुस्साए उसके मालिक ने कैंची घोंपकर हमलावर का ही कत्ल कर दिया। मृतक और आरोपी दोनों पड़ोसी थे। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
 
ताजा अपडेट पुलिस ने बताया कि रविवार की रात मुस्तकीम शराब के नशे में छत्रपाल के घर पहुंचा और उसके पालतू कुत्ते को ब्लड मार दिए जिससे वह घायल हो गया। इसी बात को लेकर छत्रपाल का मुस्तकीम से झगड़ा हो गया और इसी दौरान तैश में आकर उसने मुस्तकीम (28) के सीने में कैंची घोंप दी। कैंची लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बिहार का रहने वाला था।
 
उधर अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी मनीष बिष्ट ने बताया कि शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त कैंची के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।