गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. like kanhaiya lal Yuvraj of Gujrat gets life threat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (10:08 IST)

गुजरात के युवराज को कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकी

गुजरात के युवराज को कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकी - like kanhaiya lal Yuvraj of Gujrat gets life threat
सूरत। गुजरात के युवराज पोखराना नामक एक शख्स ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि उसे उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकी दी है। युवरात ने कन्हैया की नृशंस हत्या के बाद उसके समर्थन में पोस्ट की थी।
 
धमकी मिलने के सूरत के रहने वाले युवराज के साथ ही उसके परिवार में दहशत का माहौल है। उसने अपने साथ ही परिवार के लिए भी सुरक्षा की मांग की है।
 
पोखराज ने दावा किया कि मैंने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बस इतना ही लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इससे कुछ लोग नाराज हो गए और मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले कन्हैयालाल की 2 लोगों ने दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें
Amarnaath Yatra: कचरामुक्त अमरनाथ यात्रा का दिखने लगा असर, पहाड़ों और ग्लेशियर को बचाने की बड़ी योजना