• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. when australia won their second consecutive world cup under ricky ponting, the history of odi world cup 2007
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (16:13 IST)

जब ऑस्ट्रेलिया ने Ricky Ponting के नेतृत्व में लगातार दूसरा और कुल मिलाकर चौथा विश्व कप जीता

जब ऑस्ट्रेलिया ने Ricky Ponting के नेतृत्व में लगातार दूसरा और कुल मिलाकर चौथा विश्व कप जीता - when australia won their second consecutive world cup under ricky ponting, the history of odi world cup 2007
ODI World Cup History : 2007 ICC World Cup, नौवां क्रिकेट विश्व कप था, और यह 13 मार्च से 28 अप्रैल 2007 तक वेस्ट इंडीज (West Indies) में खेला गया था। इस विश्व कप में कुल 51 मैच खेले गए, जो 2003 विश्व कप की तुलना में तीन कम थे। इसे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था।

यह ऑस्ट्रेलिया की चौथी (1987, 1999, 2003, 2007) और लगातार तीसरी विश्व कप जीत (1999, 2003, 2007) थी, ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने किया था, वह वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड के बाद लगातार दो विश्व कप जीतने वाले दूसरे कप्तान बने। लॉयड ने 1975 और 1979 में अपने खिताब जीते, जबकि पोंटिंग ने 1999 विश्व कप जीत के बाद 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया। (Clive Lloyd World Cup Wins)

ऑस्ट्रेलिया पूरे टूर्नामेंट में सभी 11 मैच जीतकर अजेय रहा। इस रिकॉर्ड से टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड ने उनके कुल विश्व कप मैचों में बिना किसी नुकसान के 29 लगातार मैच बढ़ा दिए, यह सिलसिला 1999 विश्व कप के ग्रुप चरण के दौरान 23 मई 1999 से शुरू हुआ। (Australia Streak of 29 Matches Win)
यह विश्व कप भी रॉबिन राउंड और नॉकआउट प्रारूप में खेला गया था। 16 प्रतिस्पर्धी टीमों को शुरू में चार समूहों में विभाजित किया गया था, प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमें "सुपर 8" (Super 8) प्रारूप में आगे बढ़ीं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचे, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना लगातार तीसरा और कुल मिलाकर चौथा विश्व कप जीता। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को 53 रनों से (via D/L method) हराकर अपना चौथा विश्व कप जीता, जो उनका लगातार तीसरा खिताब है।
Ricky Ponting की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, जहां Michael Clarke ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया (नाबाद 60) जबकि Shaun Tait ने चार विकेट लिए।
 
फाइनल में, प्लेयर ऑफ द मैच एडम गिलक्रिस्ट (Player of the match Adam Gilchrist 2007) की 104 गेंदों में 149 रनों की आतिशी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 38 ओवरों में 281/4 पर पहुंचा दिया। Sanath Jayasuriya और Kumar Sangakkara के आउट होने के बाद श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा और वे 36 ओवरों में 215/8 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें
क्या कपिल देव हो गए अगवा, गौतम गंभीर ने किया यह वीडियो अपलोड