• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. when australia won their third and second consecutive world cup, the history of 2003 ODI World Cup, Know all about it
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (16:39 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में जीता था अपना तीसरा वर्ल्ड कप, Kenya Team ने किया था चौकाने वाला काम

ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में जीता था अपना तीसरा वर्ल्ड कप, Kenya Team ने किया था चौकाने वाला काम - when australia won their third and second consecutive world cup, the history of 2003 ODI World Cup, Know all about it
2003 World Cup History : 2003 ICC Cricket World Cup, आठवां क्रिकेट विश्व कप था। इसकी सह-मेजबानी 9 फरवरी से 23 मार्च 2003 तक दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या द्वारा की गई थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने विश्व कप की मेजबानी की थी। इस संस्करण में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा विश्व कप जीता। उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) थे। 
 

Dates 9 February 2003 – 23 March 2003
Cricket format One Day International
Tournament format Round-robin and Knockout
Host South Africa, Zimbabwe, Kenya
Champion Australia
Runner Up India
Team 14
Match 54
Player of the series Sachin Tendulkar (India)
Most runs Sachin Tendulkar (673)
Most wickets Chaminda Vaas (23)
 
2003 विश्व कप संस्करण में, कुल 14 टीमों ने भाग लिया था, जो उस समय विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या थी, जिन्होंने कुल 54 मैच खेले। इस World Cup ने 1999 क्रिकेट विश्व कप (Knockout Format) में शुरू किए गए प्रारूप का पालन किया, जिसमें टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया था, और प्रत्येक समूह में शीर्ष तीन ,सुपर सिक्स चरण के लिए अर्हता प्राप्त करते थे।
ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप जीत से पहले, एलन बॉर्डर (Allan Border) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विश्व कप खिताब 1987 में जीता था, जबकि स्टीव वॉ (Steve Waugh) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में इसे जीता था।
 
2003 विश्व कप में, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 125 रनों से हराकर लगातार दूसरा और अपना तीसरा विश्व कप जीता।
विश्व कप के इस संस्करण में, ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा टीम थी और उसके बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम लेकिन संदीप पाटिल (Sandeep Patil) की कोचिंग वाली केन्या (Kenya) टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया था।  उन्होंने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को हराया और न्यूजीलैंड पर वॉकओवर जीत (Walkover Victory) हासिल की थी।
 
ऑस्ट्रेलिया पूरे विश्व कप में अजेय रहा और उसने खेले गए सभी 11 मैच जीते। भारत ने नौ मैच जीते और केवल दो हारे और दोनों अंतिम चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।
ये भी पढ़ें
नंबर 1 बनने पर नजर, कल शुरु होगा एशियाई खेल में भारतीय हॉकी का सफर, यहां देखें मैच