गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir shares clip where a Kapil Dev lookalike is held captive
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (16:46 IST)

क्या कपिल देव हो गए अगवा, गौतम गंभीर ने किया यह वीडियो अपलोड

क्या कपिल देव हो गए अगवा, गौतम गंभीर ने किया यह वीडियो अपलोड - Gautam Gambhir shares clip where a Kapil Dev lookalike is held captive
पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर सनसनी मचा दी। इस वीडियो में एक व्यक्ति के हाथ पैर बांधकर कुछ लोग अगवा कर ले जा रहे हैं।

इस वीडियो को अपलोड करने के बाद गौतम गंभीर ने कैप्शन डाला कि मैंने यह क्लिप देखी है और लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो में जिस व्यक्ति को अगवा कर के ले जाया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि विश्व विजेता कप्तान कपिल देव है।उन्होंने यह भी कहा कि भगवान करे वह तंदरुस्त रहे।
गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर कई फैंस के जवाब आए। कई लोगों का मानना है कि यह व्यक्ति कपिल देव का हमशक्ल है। कुछ फैंस ने गौतम गंभीर पर ज्यादा रीच पाने के लिए गलत खबर फैलाने का दोषी माना। तो कुछ फैंस को लगा यह किसी फिल्म या फिर विज्ञापन में कपिल देव अभिनय कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को बधाई!” - श्रीमती नीता एम. अंबानी ने एशियाई खेलों की जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की