शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. there is no strong contender when you try to win World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (16:49 IST)

जब विश्व कप जीतने की कोशिश की जाए तो मजबूत दावेदार नहीं देखा जाता : गंभीर

जब विश्व कप जीतने की कोशिश की जाए तो मजबूत दावेदार नहीं देखा जाता : गंभीर - there is no strong contender when you try to win World Cup
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारत को विश्व कप (ODI World Cup) के लिए टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और खेल को बदलने वाले प्रभाव के आधार पर करना चाहिए तथा किसी विशिष्ट स्थान के लिए किसी ‘प्रबल दावेदार’ को तरजीह नहीं देनी चाहिए।
 
पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप से पहले भारत, श्रीलंका में एशिया कप और फिर इसके बाद स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला खेलेगा।
 
आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा करते हुए गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘एक बात तो स्पष्ट है जब आप विश्व कप जीतने का प्रयास करते हैं तो किसी स्थान के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं होता।’’
 
 
चोट से उबरने वाले लोकेश राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी टीम का हिस्सा हैं जिन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदार्पण का इंतजार है।
 
 
भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया है जो अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इशान किशन (Ishan Kishan) को राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।
 
गंभीर ने कहा, ‘‘जैसा कि (भारतीय टीम के कप्तान) रोहित शर्मा ने कहा, किसी भी खिलाड़ी की जगह की गारंटी नहीं है।’’
 
ये भी पढ़ें
पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप, इस बार भी धोनी की अगुवाई में जीता भारत