शुरुआत में भारत को मिली मार्श का बड़ा विकेट, बुमराह की गेंद पर कोहली का शानदार कैच (Video)
INDvsAUS टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जो कि एक सलामी बल्लेबाज भी हैं उनका विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। हालांकि पहले स्लिप्स में खड़े विराट कोहली का कैच दर्शनीय रहा। मिचेल मार्श अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए। मार्श एक बहुत खतरनाक बल्लेबाज हैं जो रनों की गति को बढ़ाते रहते हैं। ऐेस में यह भारतीय टीम के लिए खुशखबरी रही कि वह बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए।
कोहली को ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच से नवाजा गया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण करने वाले विराट कोहली को भारत के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
रविवार को खेले गये इस मुकाबले में कोहली ने ना केवल बल्लेबाजी बल्कि सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा जो पूरे मैच में सबसे अधिक चर्चा में रहा। कोहली को इस शानदार कैच के लिए ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया गया।
बीसीसीआई ने इससे संबंधित एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित करते हुए दिखा गया है। भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षक कोच टी दिलीप ने विराट कोहली को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद विराट ने राफेल नडाल के अंदाज में इस समारोह को मनाया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम के मौजूद सभी खिलाड़ियों ने विराट के लिए तालियां बजाईं।
इससेे पहले राहुल द्रविड़ ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में आज से एक छोटा सा बदलाव हो रहा है। आज फील्डिंग मेडल दिया जाएगा। इसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि यह मेडल सिर्फ उस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा जो अपना काम करेगा बल्कि उसे दिया जाएगा जो और खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। टी दिलीप ने इस दौरान कल खेले गये मुकाबले में अय्यर द्वारा पैट कमिंस और एडम जम्पा के दो बेहतरीन कैचों का भी जिक्र किया।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने कल के मैच में बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने केएल राहुल (97) के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी की थी जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया था।