गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. This Indian net bowler is facing Pakistani batsmen in Hyderabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (16:55 IST)

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नेट्स में मदद कर रहा है यह भारतीय तेज गेंदबाज

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नेट्स में मदद कर रहा है यह भारतीय तेज गेंदबाज - This Indian net bowler is facing Pakistani batsmen in Hyderabad
पाकिस्तान के विश्व कप से पहले अभ्यास सत्र में आकर्षण का केंद्र हैदराबाद का छह फुट नौ इंच लंबा तेज गेंदबाज निशांत सरनु रहा।हैदराबाद की अंडर-19 टीम में शामिल निशांत उन नेट गेंदबाजों में शामिल हैं जो पाकिस्तान टीम को नेट अभ्यास में मदद करेंगे। पाकिस्तान की टीम ने पहुंचने के 12 घंटे बाद ही अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया।

हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के गेंदबाजी करने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल सहित सहयोगी स्टाफ ने निशांत को नेट पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को अपना आदर्श मानने वाले निशांत ने कहा ,‘‘मैं अभी 125 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं। मोर्ने मोर्कल सर ने मुझे अपनी गति बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मैं आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के नेट अभ्यास के लिए उपलब्ध रह सकता हूं।’’मोर्कल लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा भी हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने कबड्डी में थाईलैंड को रौंदा, पुरुष और महिला टीम को मिली बड़ी जीत