मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Sachin Tendulkar announced as the Global Brand Ambassador of ODI World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (12:12 IST)

87 विश्वकप में बॉल ब्वॉए बने सचिन 2023 विश्वकप के ग्लोबल एंबेसेडर बने

sachin tendulkar
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए वैश्विक दूत नियुक्त किया।

तेंदुलकर ने छह बार वनडे विश्व कप में भाग लिया है। वह गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

तेंदुलकर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ 1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर छह टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने तक विश्व कप के लिए हमेशा मेरे दिल में विशेष जगह रही है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इतनी अधिक विशिष्ट टीम और खिलाड़ी यहां भारत में विश्व कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार यह टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।’’
sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर हैं विश्वकप के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1992 से 2011 तक विश्वकप का हिस्सा रहने वाले सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की इस सूची में शीर्ष पर हैं। सचिन ने वनडे वर्ल्ड कप की 44 पारियों में शानदार 2278 रन बनाए हैं। विश्व कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 152 था जो 2003 संस्करण में Namidia के खिलाफ आया था।

1996 में हुए विल्स विश्वकप में वह 7 मैचों में 523 रन बनाकर ना केवल उस विश्वकप बल्कि किसी भी विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 1999 के विश्वकप में भारत दक्षिण अफ्रीका मैच के बाद ही उनके पिता का देहांत हो गया और भारत पहले 2 मैच गंवा कर मुश्किल में था। वह पिता के अंतिम संस्कार के बाद टीम इंडिया से जुड़ने के लिए इंग्लैंड की उड़ान भरे और तीसरे मैच में केन्या के खिलाफ शतक जड़ा। यह इस विश्वकप का उनका एकमात्र शतक था।

इसके बाद उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड साल 2003 के विश्वकप में तोड़ा।2003 में सचिन अपने चरम पर थे। उन्होंने 2003 में 11 मैचों में 673 रन का स्कोर बनाया, जो किसी एक क्रिकेट विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है।उन्होंने अपने ODI World Cup करियर में 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए और 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए।
ये भी पढ़ें
71वां मेडल जीतकर भारत ने एशियाड में रचा इतिहास, पाई सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका