• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Jonny Bairstow becomes the 27th player to play 100 ODI Matches for England, hits a half century against Bangladesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (13:19 IST)

इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेलने वाले 27वें खिलाडी बने जॉनी बेयरस्टो, मध्य क्रम से की थी करियर की शुरुआत

इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेलने वाले 27वें खिलाडी बने जॉनी बेयरस्टो, मध्य क्रम से की थी करियर की शुरुआत - Jonny Bairstow becomes the 27th player to play 100 ODI Matches for England, hits a half century against Bangladesh
Jonny Bairstow 100th ODI : ODI World Cup 2023 का 7वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENGvsBAN) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA,  Dharamshala) में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड इस विश्व कप के पहले मैच में उस टीम के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया, जिसे उन्होंने 2019 विश्व कप फाइनल में हराया था (NZvsENG) और बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से आ रहा है, जहां उन्होंने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले 27वें खिलाड़ी बने
 इंग्लैंड किसी भी तरह से बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच जीतना चाहेगा और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और डेविड मलान (David Malan) ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी और जॉनी बेयरस्टो का केवल एक विकेट खोकर 150 रन तक पंहुचा दिया था। जॉनी इंग्लैंड के लिए अपना 100वां वनडे खेल रहे हैं और उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के हाथों आउट होने से पहले अर्धशतक लगाया है। जॉनी बैरिस्टो इंग्लैंड के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले 27वें खिलाड़ी बने।

ये भी पढ़ें
पाक पत्रकार जैनब अब्बास को इस ट्वीट के कारण विश्वकप के बीच में भारत छोड़कर जाना पड़ा