गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Zainab Abbas deported to Dubai for her derogatory remarks against Cow Urine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (13:40 IST)

पाक पत्रकार जैनब अब्बास को इस ट्वीट के कारण विश्वकप के बीच में भारत छोड़कर जाना पड़ा

पाक पत्रकार जैनब अब्बास को इस ट्वीट के कारण विश्वकप के बीच में भारत छोड़कर जाना पड़ा - Zainab Abbas deported to Dubai for her derogatory remarks against Cow Urine
ICC डिजिटल टीम के लिए भारत में खेले जा रहे एकदिवसीय विश्व कप को कवर करने वाली पाकिस्तान की प्रस्तोता जैनब अब्बास के भारत छोड़ने पर विवाद हो गया है।माना जा रहा कि अतीत में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत विरोधी पोस्ट को लेकर विवाद होने के बाद उन्होंने सोमवार को इस देश को छोड़ दिया।

खेल की शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हालांकि दावा किया जैनब ने व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ा है।जैनब को पाकिस्तान के हैदराबाद में खेले जाने वाले मैचों सहित तीन मैचों को कवर करने के लिए नियुक्त किया गया था। यह 35 साल की प्रस्तोता छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप के पहले मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद थी।

जैनब ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर जब यह घोषणा की कि वह भारत में आईसीसी के लिए विश्व कप को कवर करेंगी तब उनके नाम के असत्यापित ‘एक्स’ अकाउंट पर अतीत के कुछ पोस्ट वायरल हो गये।खासकर एक रिप्लाय जिसमें उन्होंने गौमूत्र को लेकर अटपटी बात कही थी। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में गाय एक पवित्र प्राणी माना जाता है और उनकी गो मूत्र पर की गई टिप्पणी भले ही बहुत पहले की गई हो, फैंस को पसंद नहीं आई।

टूर्नामेंट के बीच में भारत से उनके जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज होने के बाद आईसीसी ने स्पष्ट किया कि जैनब को मेजबान देश से नहीं निकाला गया है।

ICC के एक प्रवक्ता ने ‘PTI-भाषा’ को बताया, ‘‘ जैनब को निर्वासित नहीं किया गया है, वह निजी कारणों से वापस गई है।’’जैनब पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थी। हैदराबाद से उन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद सहित उन शहरों की यात्रा करनी थी जहां पाकिस्तान को खेलना है।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा और वकार यूनिस एकदिवसीय विश्व कप के लिए आईसीसी के कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में भारत में हैं। पांच अक्टूबर को शुरू हुआ विश्व कप 19 नवंबर तक चलेगा।पाकिस्तान क्रिकेट टीम का 27 सितंबर को हैदराबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। टीम की सात साल में यह भारत की पहली यात्रा है।कप्तान बाबर आजम सहित क्रिकेटरों ने स्वीकार किया है कि भारत आने के बाद से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
Asian Games में सिर्फ पहली बार सौ पार ही नहीं यह भी हुआ, इन धुरंधर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना (PICS)