सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. after playing amazingly for Northamptonshire, prithvi shaw is out of Royal London One-Day Cup due to injury
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (16:24 IST)

शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ, चोट के कारण Royal London One-Day Cup से हुए बाहर

शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ, चोट के कारण Royal London One-Day Cup से हुए बाहर - after playing amazingly for Northamptonshire, prithvi shaw is out of Royal London One-Day Cup due to injury
Prithvi Shaw : युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड में जारी रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

Northamptonshire के मुख्य कोच John Sadler ने एक बयान में कहा, “अपने छोटे से कार्यकाल में पृथ्वी ने इस क्लब पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है। यह बहुत शर्म की बात है कि वह इस प्रतियोगिता के शेष भाग के लि हमारे साथ नहीं रहेंगे। वह एक अत्यंत विनम्र युवक है, वह बहुत सम्मानित है और नॉर्थम्पटनशर का प्रतिनिधित्व करने के अवसर के लिये बहुत आभारी रहा है।”
 
उन्होंने कहा, “मैदान पर उनके प्रदर्शन के साथ-साथ हमारे ड्रेसिंग रूम में भी उनका बहुत बड़ा प्रभाव था। कोई भी उनसे ज्यादा मैच जीतने की ललक नहीं रखता था और उन्होंने ऐसा करने में योगदान दिया है। हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें जल्द ही फिर से रन बनाते हुए देखेंगे।”

शॉ ने पिछले हफ्ते नॉर्थम्पटनशर के लिए खेले गए तीसरे मैच में 153 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ 244 रन बनाकर अपनी टीम को समरसेट पर 87 रन से जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने डरहम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
 
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के अलावा चयनकर्ताओं ने एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए चुनी गई टीम में भी शॉ की अनदेखी की थी। उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें
FIFA Women's World Cup : मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड