• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw stuns fans by slamming a double ton in Royal London ODI Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:38 IST)

23 साल के पृथ्वी शॉ ने लंदन कप में बनाया करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर, गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

Prithvi Shaw
भारतीय बल्लेबाज Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ ने बुधवार को रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशर के लिये दोहरा शतक लगाया।शॉ ने सॉमरसेट के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 153 गेंद पर 28 चौकों और 11 छक्कों के साथ 244 रन बनाये। उन्होंने इस पारी के साथ इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा उच्चतम लिस्ट-ए स्कोर के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (183 रन बनाम श्रीलंका, 1999) को पीछे छोड़ दिया। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में शॉ का सबसे बड़ा स्कोर भी है, जबकि इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 2020-21 विजय हज़ारे ट्रॉफी में 227 रन बनाये थे।

नॉर्थैम्टनशर के लिये अपने तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए शॉ ने 81 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर पारी रफ्तार बदलते हुए सनसनीखेज दोहरा शतक जड़ा।उन्होंने मात्र 129 गेंद पर 24 चौकों और आठ छक्कों के साथ दोहरे शतक का आंकड़ा छू लिया। वह अंततः 50वें ओवर में आउट हुए और उनकी तूफानी पारी की बदौलत नॉर्थैम्टनशर ने 50 ओवर में 415 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुंबई के 23 वर्षीय शॉ ने मार्च 2021 में मुंबई के लिये विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली गयी 165 रन की पारी के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में पहला शतक जड़ा है। वह अपने लिस्ट-ए करियर में 56 मैच खेलकर करीब 50 की औसत के साथ 2900 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 20 अर्द्धशतक शामिल हैं।शॉ की मौजूदा लिस्ट-ए औसत (55.30) कुल मिलाकर सातवीं सर्वश्रेष्ठ है। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ रुतुराज गायकवाड़, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से पीछे हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Asia Cup के लिए पाकिस्तान टीम हुई घोषित, अफगान से भी यह टीम ही भिड़ेगी