शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twitterati feels KL Rahul curse triggered great Indian batting collapse
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2023 (15:42 IST)

'बच गया', केएल राहुल नहीं हुए टीम इंडिया में शामिल तो ऐसे बने मीम्स

'बच गया', केएल राहुल नहीं हुए टीम इंडिया में शामिल तो ऐसे बने मीम्स - Twitterati feels KL Rahul curse triggered great Indian batting collapse
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे मैच से पहले ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, के एल राहुल उनके ख़राब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों और दर्शकों के बीच काफी चर्चित थे। फेन्स और कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि के एल जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में 38 रन  ही बना पाए थे, को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बैठा कर इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग एलेवेन में मौका देना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने ठीक वैसा ही किया। आज (बुधवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में के एल राहुल को बेंच कर शुभमन गिल को  बतौर ओपनर खेलाया गया लेकिन शुभमन गिल आज मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज़्यादा रन नहीं बटोर पाए और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। गिल की ही तरह आज ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी का शिकार पूरी भारतीय टीम हुई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी 109 पर ही सिमटे रह गई। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के इस पतन को देख भारतीय क्रिकेट फेन्स ने सोशल मीडिया पर के एल राहुल को इस मैच के प्लेइंग एलेवेन में न जगह मिल पाने पर भाग्यशाली कहा और कई अलग अलग तरह के फनी मिम्स बनाकर किए।
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन को पछाड़कर रविचंद्रन अश्विन बने टेस्ट मैच में नंबर एक गेंदबाज