शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Wasim Akram gave this advice to the Pakistani team
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (17:20 IST)

World Cup : महामुकाबले से पहले वसीम अकरम ने दी पाकिस्‍तानी टीम को यह सलाह...

World Cup : महामुकाबले से पहले वसीम अकरम ने दी पाकिस्‍तानी टीम को यह सलाह... - Wasim Akram gave this advice to the Pakistani team
मैनचेस्टर। पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि विश्व कप के मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मध्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए। कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।

अकरम ने कहा, भारत का शीर्ष क्रम मजबूत है। इसमें सिर्फ विराट (कोहली) ही नहीं, बल्कि रोहित (शर्मा) भी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया। उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वे अपने शीर्ष पर नहीं हों। वे अब सीनियर गेंदबाज हैं और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उनका काम है।

उन्हें बाबर आजम में भी काफी भरोसा है लेकिन वे विराट कोहली के साथ उनकी तुलना नहीं करना चाहते। अकरम ने कहा, बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनकी निरंतरता देखना अच्छा है। उसकी तुलना विराट से नहीं की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : चोट के बावजूद रसेल को टीम में रखना चाहते हैं होल्डर