• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Trent Boult Hattrick in New Zealand Australia match
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2019 (22:02 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ट्रेट बोल्ट ने जीता दिल, लगाई करियर की पहली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ट्रेट बोल्ट ने जीता दिल, लगाई करियर की पहली हैट्रिक - Trent Boult Hattrick in New Zealand Australia match
लंदन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार हैट्रिक लगाई। बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने करियर की पहली हैट्रिक लगाकर बोल्ट ने न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। 
 
50वां ओवर फेंकने आए बोल्ट ने ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया। ख्वाजा ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। ख्वाजा के आउट होने के बाद मैदान में आए मिशेल स्टार्क भी अगली ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए।
 
स्टार्क के आउट होने के बाद जेसन बेहरनड्रॉफ मैदान में आए। बोल्ट ने ओवर की 5वीं गेंद पर बेहरनड्रॉफ को आउट कर हैट्रिक पूरी की। इस तेज गेंदबाज ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया