• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Captain Kohli likes new jersey
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2019 (17:39 IST)

कप्तान कोहली को पसंद आई भगवा जर्सी, दे दिए 10 में से 8 अंक

कप्तान कोहली को पसंद आई भगवा जर्सी, दे दिए 10 में से 8 अंक - Captain Kohli likes new jersey
बर्मिंघम। कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के लिए नई डिजाइन की गई भगवा रंग की जर्सी से काफी प्रभावित हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि नीला हमेशा उनका रंग रहेगा।
 
आईसीसी के घरेलू और विदेश में खेलने के नियम के अनुसार भारतीय टीम को विश्व कप के लिए अलग रंग की दूसरी जर्सी की जरूरत थी। भारतीय कप्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए गहरे नीले और भगवा रंग की जर्सी का आधिकारिक अनावरण किया था। 
 
कोहली ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'एक मैच के लिए यह ठीक है। मुझे नहीं लगता कि हम इसे स्थायी रूप से इस्तेमाल करेंगे क्योंकि नीला हमेशा हमारा रंग रहा है और हमे इसे पहनकर गर्व महसूस होता है। बदलाव के लिए और मौके के लिए यह बहुत ही अच्छी किट है।'
 
केसरिया रंग को लेकर कुछ बहस भी चल रही थी क्योंकि एक राजनीतिक वर्ग ने केंद्र सरकार पर खेल का ‘भगवाकरण’ का आरोप भी लगाया। हालांकि भारतीय महिला फुटबाल टीम ने हाल में एएफसी कप टूर्नामेंट में केसरिया रंग की किट इस्तेमाल की थी। 
 
कोहली को इसका डिजाइन पसंद आया और उन्होंने इसे 10 में से आठ अंक दिए। उन्होंने कहा कि यह फिट में शानदार है और यह अच्छा बदलाव है। जब उनसे 10 में से अंक देने के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे यह काफी पसंद आई। मैं इसे आठ अंक दूंगा। मुझे यह पसंद आ रही है। इसमें रंग का तालमेल अच्छा है।' 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान क्यों हुआ बलूचिस्तान पर हंगामा, प्रशंसकों में जमकर मारपीट