पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
हेडिंग्ले। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 36वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में जीतना जरूरी है। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। अभी तक अफगानिस्तान ने 7 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पेश है मैच का ताजा हाल...
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
49.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 230/7
वहाब रियाज 15 और इमाद वसीम 49 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का सातवां विेकट गिरा, शादाब खान आउट हुए
राशिद खान ने शादाब खान (11) को इकराम अली के हाथों रन आउट करवाया
46.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 206/7
45 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 182/6
शादाब खान 6 और इमाद वसीम 23 रन बनाकर नाबाद
40 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 157/6
शादाब खान 0 और इमाद वसीम 5 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का छठा विेकट गिरा, सरफराज आउट हुए
राशिद खान ने सरफराज (18) को इकराम अली के हाथों रन आउट करवाया
39 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 156/6
पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, रशीद की गेंद पर हैरिस सौहेल 27 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर में 142/5
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, हफीज 19 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 29.1 ओवर में 121/4
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, बाबर आजम 45 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 17.2 ओवर में 81/3
नबी ने इमाम उल हक (36) को आउट कर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 71/1
बाबर आजम 35 और इमाम उल हक 36 रन बनाकर नाबाद
10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 49/1
बाबर आजम 23 और इमाम उल हक 26 रन बनाकर नाबाद
5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 30/1
बाबर आजम 19 और इमाम उल हक 11 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का पहला विेकट गिरा, फखर जमान आउट हुए
मुजीब उर रहमान ने फखर जमान (0) को LBW आउट किया
0.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1/0
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 228 रनों का लक्ष्य
50 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 227/9
शमिउल्लाह शिनवारी 19 और मुजीब उर रहमान 7 रन बनाकर नाबाद रहे
अफगानिस्तान को नौवां झटका लगा, हमिद हसन आउट हुए
वाहब रियाज ने हमिद हसन (13) को बोल्ड किया
48.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 219/9
अफगानिस्तान को आठवां झटका लगा, राशिद खान आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने राशिद खान (8) को फखर जमान के हाथों कैच आउट करवाया
46.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 210/8
45 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 203/7
शमिउल्लाह शिनवारी 11 और राशिद खान 1 रन बनाकर नाबाद
अफगानिस्तान को सातवां झटका लगा, नजीबुल्लाह जादरान आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने नजीबुल्लाह जादरान (42) को बोल्ड किया
44.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 202/7
40 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 184/6
शमिउल्लाह शिनवारी 3 और नजीबुल्लाह जादरान 33 रन बनाकर नाबाद
अफगानिस्तान को छठा झटका लगा, मोहम्मद नबीं आउट हुए
वाहब रियाज ने मोहम्मद नबीं (16) को मोहम्मद आमीर के हाथों कैच आउट करवाया
36.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 167/6
35 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 159/5
मोहम्मद नबीं 14 और नजीबुल्लाह जादरान 15 रन बनाकर नाबाद
30 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 134/5
मोहम्मद नबीं 7 और नजीबुल्लाह जादरान 3 रन बनाकर नाबाद
अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, इकराम अली आउट
इमाद वसीम ने इकराम अली (24) को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच आउट करवाया
27 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 125/5
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, असगर अफगान आउट
शादाब खान ने असगर अफगान (42) को बोल्ड किया
25.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 121/4
25 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 120/3
इकराम अली 22 और असगर अफगान 42 रन बनाकर नाबाद
20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 104/3
इकराम अली 13 और असगर अफगान 35 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 77/3
इकराम अली 11 और असगर अफगान 10 रन बनाकर नाबाद
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमात शाह आउट
इमाद वसीम ने रहमत शाह (35) को बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया
12 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 57/3
10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 46/2
रहमत शाह 27 और इकराम अली 0 पर नाबाद
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट
शाहिन अफरीदी ने हशमतुल्लाह शाहिदी (0) को इमाद वसीम के हाथों कैच आउट कराया
4.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 27/2
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, गुलबदीन नईब आउट
इमाद वसीम ने गुलबदीन नईब (15) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया
4.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 27/1
अफगानिस्तान से रहमत शाह और गुलबु्द्धिन नईब मैदान पर
टीमें इस प्रकार है - पाकिस्तान : इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), इमद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शाहिन अफरीदी।
अफगानिस्तान : गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, शमिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली, राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।