गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. world cup 2019, virat kohali, moeen ali
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2019 (18:06 IST)

भारत इंग्लैंड मैच में मोईन अली चटकाना चाहते है कप्तान विराट कोहली का विकेट

भारत इंग्लैंड मैच में मोईन अली चटकाना चाहते है कप्तान विराट कोहली का विकेट - world cup 2019, virat kohali, moeen ali
बर्मिंघम। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली की निगाहें रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का अहम विकेट झटकने पर लगी हैं। कोहली ने पिछले 2 मैचों में 2 अर्द्धशतक जड़कर भारतीय टीम को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों में वापसी कराई।
 
अली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में कोहली की कप्तानी में खेले थे। उन्होंने 'द गॉर्डियन' में लिखा कि विराट भारत के लिए रन बनाने के लिए है जबकि मैं यहां उसे आउट कराने के लिए (या खुद रन बनाने के लिए) हूं। किसी के लिए उस जैसे खिलाड़ी का विकेट झटकना काफी अहम होगा। लेकिन आप ऐसा करने की कोशिश के बावजूद मित्र रह सकते हो।
 
उन्होंने कहा कि हम अंडर-19 के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दौरान हम काफी अच्छे मित्र बन गए हैं। मैं बड़े मैच से पहले उसकी तारीफ नहीं करता, क्योंकि वह खुद काफी प्रेरित और समर्पित क्रिकेटर है। (भाषा)