नॉटिंघम। जो रूट (107) और जोस बटलर (106) के शतकीय प्रहार के बावजूद विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 14 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के हाथों हुई शर्मनाक हार के सारे पाप धो डाले। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए थे। इंग्लैड की टीम 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच के हाईलाइट्स...
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया
50 ओवर में इंग्लैड की टीम 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी
मार्क वुड 10 और आदिल रशीद 3 रन पर नाबाद रहे
पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 3 विकेट झटके
मोहम्मद आमिर, शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए
मैच में जबरदस्त रोमांच, इंग्लैंड ने 9 विकेट खोए
इंग्लैंड को जीत के लिए 8 गेंदों पर 27 रन की जरूरत
इंग्लैंड का अब केवल 1 विकेट गिरना बाकी
जोफ्रा आर्चर (1) को मोहम्मद आमिर ने पैवेलियन भेजा
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
रियाज की गेंद पर वोक्स 21 रन बनाकर आउट
48 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 320/8
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रन की जरूरत
इंग्लैंड का सातवां विकेट आउट
रियाज ने मोईन अली (19) को पैवेलियन भेजा
47.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 320/7
47 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 311/6
मोईन अली 19 और वोक्स 12 रन पर नाबाद
शतक लगाने के बाद जोस बटलर आउट
इंग्लैंड को जीत के लिए 33 गेंदों में 61 रनों की दरकार
जोस बटलर 76 गेंदों में 103 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
बटलर को मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया
44.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 288/6
41 ओवर में इंग्लैंड स्कोर 263/5
जोस बटलर 85 और मोईन अली 4 रन पर नाबाद
इंग्लैंड को जीत के लिए 54 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, जो रूट आउट
शादाब खान ने जो रूट (107) को मोहम्मद हाफिज के हाथों कैच आउट किया
38.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 248/5
35 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 221/4
जोस बटलर 66 और जो रूट 91 रन बनाकर नाबाद
30 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 187/4
जोस बटलर 44 और जो रूट 79 रन बनाकर नाबाद
24 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 133/4
जोस बटलर 9 और जो रूट 60 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट
शोएब मलिक ने बेन स्टोक्स (13) सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट किया
21.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 118/4
18 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 108/3
बेन स्टोक्स 9 और जो रूट 48 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, इयोन मार्गन आउट
मोहम्मद हाफिज ने इयोन मार्गन (9) को बोल्ड किया
14.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 86/3
11 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 66/2
इयोन मार्गन 3 और जो रूट 22 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
वहाब रियाज ने जॉनी बेयरस्टो (32) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट किया
9 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 60/2
5 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 28/1
जॉनी बेयरस्टो 14 और जो रूट 5 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड को पहला झटका, जैसन राय आउट
शादाब खान ने जैसन राय को पगबाधा आउट किया
8 रन बनाने वाले जैसन ने डीआरएस का सहारा लिया
डीआरएस का निर्णट जैसन राय के खिलाफ गया
इसके बाद भी जैसन अंपायर से बहस करते रहे
2.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 12/1
पाकिस्तान ने इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 349 रनों का लक्ष्य दिया
50 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 348/8
शादाब खान 10 और हसन अली 10 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, शोएब मलिक आउट
क्रिस वोक्स ने शोएब मलिक (8) को इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट किया
49.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 337/8
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, वहाब रियाज आउट
क्रिस वोक्स ने वहाब रियाज (4) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया
47.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 325/7
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, सरफराज अहमद आउट
क्रिस वोक्स ने सरफराज अहमद (55) को कॉट एंड बोल्ड किया
47.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 319/6
पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, आसिफ अली आउट
मार्क वुड ने आसिफ अली (14) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच किया
46.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 312/5
45 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 297/4
सरफराज अहमद 38 और आसिफ अली 13 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद हाफिज आउट
मार्क वुड ने मोहम्मद हाफिज (84) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच किया
42.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 279/4
40 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 252/3
सरफराज अहमद 27 और मोहम्मद हाफिज 64 रन बनाकर नाबाद
35 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 218/3
सरफराज अहमद 7 और मोहम्मद हाफिज 52 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा...
बाबर आजम 63 रन बनाकर आउट
मोईन अली की गेंद पर बाबर का कैच वोक्स ने लपका
32.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 199/3
30 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 176/2
बाबर आजम 61 और मोहम्मद हाफिज 21 रन बनाकर नाबाद
25 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 141/2
बाबर आजम 31 और मोहम्मद हाफिज 17 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, इमाम उल हक आउट
मोईन अली ने इमाम उल हक (44) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच किया
20.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 111/2
20 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 111/1
बाबर आजम 21 और इमाम उल हक 44 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 85/1
बाबर आजम 2 और इमाम उल हक 38 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, फखर जमान आउट
मोईन अली ने फखर जमान (36) को जोस बटलर के हाथों स्टंप किया
14.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 82/1
10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 69/0
फखर जमान 31 और इमाम उल हक 30 रन बनाकर नाबाद
5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 31/0
फखर जमान 12 और इमाम उल हक 14 रन बनाकर नाबाद
मेजबान इंग्लिश टीम के कप्तान मोर्गन ने पिच को लेकर सकारात्मक प्रक्रिया दी और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने टीम में एक बदलाव करते हुए लियाम प्लंकेट को अंतिम एकादश से बाहर रखा, जबकि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खेलाने की रणनीति के साथ मार्क वुड को शामिल किया गया है।
पिछला मैच हार गई पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी टीम में बदलाव किए हैं और इमाद वसीम तथा हैरिस सोहेल को बाहर रखा गया है जबकि आसिफ अली तथा शोएब मलिक की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार है : पाकिस्तान - इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज।
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर।