गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. no century in wc 19 so far
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (12:43 IST)

4 दिन 5 मैच हो गए, नहीं बना विश्वकप में एक भी शतक

4 दिन 5 मैच हो गए, नहीं बना विश्वकप में एक भी शतक - no century in wc 19 so far
कुछ विश्वकपों को छोड़ दे तो ज्यादातर विश्वकप में पहले मैच में ही शतक देखने को मिल जाता है । लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है विश्वकप 2019 को शुरु हुए 4 दिन और 5 मैच हो चुके हैं और दर्शक अब भी विश्वकप के पहले शतक का इंतजार कर रहे हैं। पिछले 5 मैचों में 15 अर्धशतक लग चुके हैं लेकिऩ कोई भी बल्लेबाज इसको शतक में तब्दील नहीं कर पाया है। या तो बल्लेबाज अपनी गलती से आउट हो गया या फिर लक्ष्य ही इतना छोटा मिला कि शतक नहीं बन पाया। देखिए 5 मैचों का लेखा जोखा- 
पहला मैच- 6 अर्धशतक
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 के खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में जेसन रॉए (54), जो रूट(51), इयॉन मोर्गन (57)और बेन स्टोक्स(89) ने अर्धशतक जमाए। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम से क्विंटन डि कॉक(68) और डुसेन(50) ने अर्धशतक बनाया। 
 
दूसरा मैच -1अर्धशतक
तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (50) के आतिशी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सिर्फ क्रिस गेल ने अर्धशतक जड़ा।
 
तीसरा मैच-3 अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाबाद 52 रन के बावजूद 29.2 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गया।न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन बनाकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया। मार्टिन गुप्टिल (51 गेंदों पर नाबाद 73) और कोलिन मुनरो (47 गेंदों पर नाबाद 58) ने कीवी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।इस मैच में कुल तीन अर्धशतक बने।
 
चौथा मैच-2 अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के 5 विकेट 2 रनों पर ही गिर गए थे। इसके बाद रहमत शाह ने 43 और नजीबुल्लाह जदरान ने 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला लेकिन 11 ओवर बाकी रहते पूरी टीम 207 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा कर 35वें ओवर में जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 रन बनाए।इस मैच में कुल दो अर्धशतक लगे।
 
पांचवा मैच- 3 अर्धशतक
दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन (75) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीकाके सामने 331 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम के कप्तान ने 62 रन बनाए पर यह मैच वह 21 रन से हार गए। इस मैच में कुल तीन अर्धशतक लगे।
ये भी पढ़ें
World cup : भारत से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका, अपनी टीम को जैक कैलिस ने दी यह सलाह