सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Bangladesh-South Africa match World Cup 2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2019 (00:14 IST)

World Cup का पहला उलटफेर, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर मचाया तहलका

World Cup  का पहला उलटफेर, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर मचाया तहलका - Bangladesh-South Africa match World Cup 2019
लंदन। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन (75) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप मुकाबले में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
 
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन का मजबूत स्कोर बना लिया, जो उसके वन-डे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था और फिर उसने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी।
 
बांग्लादेश ने इस तरह जीत के साथ विश्व कप में अपनी शुरुआत की जबकि दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को उसके पहले मैच में इंग्लैंड ने 104 रन से हराया था। लगातार दो हार से चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला 5 जून को विश्व की नंबर दो टीम भारत से खेलना है।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे, लेकिन नियमित अंतराल में अपने विकेट भी गंवाए। क्विंटन डी कॉक ने 23, एडन मारक्रम ने 45, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 62, डेविड मिलर ने 38, रैसी वान डेर डुसेन ने 41 और जेपी डुमिनी ने 45 रन बनाए। डुमिनी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें टूट गईं।
 
बांग्लादेश की तरफ से उसके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 67 रन पर 3 विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 57 रन पर 2 विकेट लिए जबकि मेहदी हसन और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश का 330 रन से पहले वन-डे में सबसे बड़ा स्कोर 2015 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ था और तब उसने 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे। विश्वकप में इससे पहले सबसे ज्यादा स्कोर 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 322 रन था।
 
बांग्लादेश ने एशिया की तीन अन्य टीमों पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 105, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 रन बनाए थे।
 
विश्वकप में उतरी एशिया की चौथी टीम बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया है। शाकिब और मुशफिकुर की साझेदारी तो जबरदस्त रही। शाकिब ने 84 गेंदों पर 75 रन में 8 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मुशफिकुर ने 80 गेंदों पर 78 रन में आठ चौके लगाए। मेहमूद्दुल्लाह ने मध्यक्रम में 33 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए।
 
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, लेकिन ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को 8।2 ओवर में 60 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी।
तमीम ने 29 गेंदों पर 16 रन में दो चौके और सरकार ने 30 गेंदों पर 42 रन में नौ चौके लगाए। मोहम्मद मिथुन ने 21 गेंदों पर 21 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।
 
बांग्लादेश का पहला विकेट 60, दूसरा 75, तीसरा 217, चौथा 242, पांचवां 250 और छठा 316 के स्कोर पर गिरा। पांचवा विकेट गिरने के बाद मेहमूद्दुल्लाह और मुसादक हुसैन विकेट पर जम गए और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की डेथ ओवरों में जमकर पिटाई की।
 
हुसैन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक बांग्लादेश का स्कोर 316 रन पहुंच चुका था। हुसैन ने 20 गेंदों पर 26 रन में चार चौके लगाए। मेहमूद्दुल्लाह और हुसैन ने छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।
 
मेहमूद्दुल्लाह ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर कैगिसो रबादा पर शानदार छक्का जड़ा जबकि मेहदी हसन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया। 50 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश का स्कोर 330 रन पहुंच गया जो एकदिवसीय इतिहास में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आंदिले फेहलुकवायो ने 52 रन पर 2 विकेट, क्रिस मोरिस ने 73 रन पर 2 विकेट और इमरान ताहिर ने 57 पर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को मलाल, टीम में कोई मेरी गेंदबाजी को गंभीरता से नहीं लेता