मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC Cricket World Cup 2019 : Newzealand Srilanka match
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (20:04 IST)

वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

srilanka vs new zealand : कीवी गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज, 29.1 ओवरों में 136 रनों बनाकर ढेर हुई टीम - ICC Cricket World Cup 2019 : Newzealand Srilanka match
कार्डिफ। मैट हेनरी और लॉकी फर्गुसन की घातक गेंदबाजी तथा सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां पूर्व चैंपियन श्रीलंका को 203 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
 
हेनरी (29 रन देकर 3) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो फर्गुसन (22 रन देकर 3) ने मध्यक्रम लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई जिससे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाबाद 52 रन के बावजूद 29.2 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गया।
 
अभ्यास मैच में भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन बनाकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया। मार्टिन गुप्टिल (51 गेंदों पर नाबाद 73) और कोलिन मुनरो (47 गेंदों पर नाबाद 58) ने कीवी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने विश्व कप में रिकॉर्ड तीसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की।
 
विश्व कप में बड़े स्कोर के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें 50 ओवर के अंदर ही मैच का परिणाम निकल आया। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को पाकिस्तान को 105 रन पर समेटकर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
 
करुणारत्ने विश्व कप में रिडले जैकब्स (नाबाद 49, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1999) के बाद पूर्ण पारी में शुरू से लेकर आखिर तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसाल परेरा (29) और तिसारा परेरा (27) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पारी की सबसे बड़ी साझेदारी 52 रन की रही, जो करुणारत्ने ने तिसारा के साथ सातवें विकेट के लिए निभाई।
 
जिस पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे, उस पर गुप्टिल और मुनरो ने सहजता से रन बटोरे। ऐसा लग रहा था कि इन दोनों की श्रीलंकाई गेंदबाजों से नहीं बल्कि आपस में ही एक-दूसरे के बीच आगे बढ़ने की प्रतिद्वंद्विता चल रही है। गुप्टिल ने लेसिथ मलिंगा पर दो चौकों से शुरुआत की जबकि मुनरो ने सुरंगा लखमल की लगातार गेंदों पर चौका और लांग ऑन पर छक्का लगाया।
 
गुप्टिल ने इसुरू उडाना पर छक्का जड़कर 39 गेंदों पर अपने वन-डे करियर का 35वां अर्द्धशतक पूरा किया। इससे न्यूजीलैंड का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंचा। मुनरो ने इसके तुरंत बाद अपना आठवां अर्द्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 41 गेंदें खेलीं। गुप्टिल ने बाद तेजी दिखाई तथा अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। मुनरो ने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
 
इससे पहले श्रीलंका के लिए शुरू से ही कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। घसियाली पिच पर पहले वह टॉस गंवा बैठा। इसके बाद उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को शुरू में ही नई गेंद का सामना करना पड़ा और साफ दिख रहा था कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
 
हेनरी ने दिन की दूसरी गेंद पर ही लाहिरू तिरिमाने (4) को पगबाधा आउट कर दिया। हेनरी के पास नौवें ओवर में हैट्रिक बनाने का मौका था। कुसाल परेरा (29) ने उनकी गेंद पर हवा में कैच लहराया जबकि कुसाल मेंडिस ‘गोल्डन डक’ बने। मार्टिन गुप्टिल ने स्लिप में उनका बेहतरीन कैच लपका।
 
विकेट गिरने का क्रम जारी रहा। फर्गुसन ने धनंजय डिसिल्वा को पगबाधा आउट किया। हेनरी ने लगातार 7 ओवर किए और उनकी जगह गेंद संभालने वाले कोलिन डि ग्रैंडहोम (14 पर एक) ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जीवन मेंडिस (1) ने फर्गुसन की गेंद पर गली में कैच दिया जिससे श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 60 रन हो गया।
 
पारी के दोनों छक्के तिसारा परेरा ने ग्रैंडहोम और जेम्स नीशाम पर जमाए, लेकिन वे भी टिककर खेलने में नाकाम रहे। तिसारा जब 18 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन स्पिनर मिशेल सैंटनर (पांच पर एक) के सामने वे फिर से हवा में शॉट खेल बैठे जिसे लांग ऑन पर खड़े ट्रैंट बोल्ट ने कैच कर दिया।
 
करुणारत्ने ने बोल्ट की गेंद पर दो रन लेकर अपना तीसरा वनडे अर्द्धशतक पूरा किया। पारी के अंतिम क्षणों में नाटकीय मोड़ भी आया। करुणारत्ने ने पुल करके डीप स्क्वायर लेग पर सैंटनर को कैच दे दिया था। कैच की वैधता जानने के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई। रीप्ले से कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा था और अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुना दिया। फर्गुसन ने हालांकि अगली गेंद पर मलिंगा को बोल्ड करके श्रीलंका को इसका फायदा नहीं उठाने दिया।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : शर्मनाक हार के बाद भी श्रीलंका के कप्तान ने बनाया यह रिकॉर्ड