मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. England Pakistan World Cup matches
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2019 (00:08 IST)

ICC World Cup 2019 : रोमांचक मैच में इंग्लैंड की पाकिस्तान के हाथों सनसनीखेज 14 रनों से हार

England Pakistan World Cup matches। ICC World Cup 2019 : रोमांचक मैच में इंग्लैंड की पाकिस्तान के हाथों सनसनीखेज 14 रनों से हार - England Pakistan World Cup matches
नाटिंघम। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में विंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) के शानदार अर्द्धशतकों के दम पर सोमवार को विश्व की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को विश्व कप मुकाबले में 14 रनों से हराकर सबको चौंका दिया।
 
पाकिस्तान ने मैच में 50 ओवरों में 8 विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम जो रूट (107) और जोस बटलर (103) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 5वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी।
 
अपना पहला मैच विंडीज के खिलाफ 105 रनों पर आउट होकर एकतरफा अंदाज में हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने इस जीत से न केवल शानदार वापसी की बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराने वाली मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस जीत से विश्व कप से पहले इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज में 0-4 से मिली हार का बदला भी चुका लिया।
इंग्लैंड के लिए अफसोस की बात यही रही कि उसके 2 बल्लेबाजों ने शतक बनाए लेकिन फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा। रूट ने 104 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए जबकि बटलर ने मात्र 76 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 103 रन बनाए। दोनों के शतक बेकार गए। ओपनर जानी बेयरस्टो ने 32 रनों का योगदान दिया।
 
रूट का विकेट 248 और बटलर का विकेट 288 के स्कोर पर गिरा। मोईन अली और क्रिस वोक्स ने इसके बाद संघर्ष जारी रखा जिससे मैच बेहद रोमांचक बन गया। इस समय पलड़ा किसी की तरफ जा सकता था। इंग्लैंड को अंतिम 3 ओवरों में 38 रन चाहिए थे। वहाब रियाज ने 48वें ओवरों में अली और वोक्स को आउट कर मैच का रुख पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया। अली ने 19 और वोक्स ने 21 रन बनाए।
 
इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवरों में 29 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद आमिर ने 49वें ओवरों में जोफ्रा आर्चर को आउट कर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी। इंग्लैंड को अंतिम ओवरों में 25 रन चाहिए थे और उसका 1 विकेट बचा था। पाकिस्तान के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था।

आखिर में पाकिस्तान ने जीत से मुकाबले में वापसी कर ली। रियाज ने 3 और आमिर तथा शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शोएब मालिक को 1-1 विकेट मिला।
 
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ मुकाबले में मात्र 105 रनों पर ढेर हो गई थी लेकिन इस मैच में उसके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इसी उम्मीद के साथ पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया कि उसके गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजी को फिर दबाव में ला देंगे लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करने का गजब का जज्बा दिखाया।
 
अनुभवी हफीज ने 62 गेंदों पर 84 रनों में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 63 रनों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। सरफराज ने 44 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। ओपनर इमाम उल-हक ने 58 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 44 रन बनाए जबकि फखर जमान ने 40 गेंदों पर 36 रनों में 6 चौके लगाए। आसिफ अली 14 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली और शादाब खान 10-10 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के स्कोर में 20 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।
 
इमाम उल-हक और जमान ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। आजम और हफीज ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। हफीज ने फिर अपने कप्तान सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इन साझेदारियों ने पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में मदद की।
 
यह मैच उस पिच पर खेला जा रहा है जिस पर इंग्लैंड ने 2 बार विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया है। पाकिस्तान की विंडीज के खिलाफ हालत को देखकर इंग्लैंड टॉस जीतने के बावजूद इस तथ्य को नजरअंदाज कर गया। विंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में पिच अलग थी और इस मैच के लिए पिच दूसरी थी जिस पर इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जबकि उसने इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी पिच पर 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे।
 
पाकिस्तान के 348 रन विश्व कप में किसी भी टीम का शतक के बिना सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 के विश्व कप में यूएई के खिलाफ शतक के बिना 6 विकेट पर 341 रन बनाए थे।
 
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 71 रनों पर 3 विकेट लिए और साथ ही 4 कैच भी लपके। वे वनडे में इंग्लैंड की तरफ से किसी मैच में 4 कैच लपकने वाले पहले फील्डर बन गए। मोईन अली ने 50 रनों पर 3 विकेट और मार्क वुड ने 53 रनों पर 2 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 79 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत घरेलू सत्र में खेलेगा 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 ट्वंटी 20