मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Many Pakistani cricketers want to be like Virat Kohli : Younis
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (17:52 IST)

विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं कई पाकिस्तानी क्रिकेटर : यूनिस

Virat Kohli
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा है कि विराट कोहली उदीयमान पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए आदर्श हैं और वे भारतीय कप्तान की शैली और हाव भाव को अपनाना चाहते हैं। 
 
यूनिस ने इंडिया टुडे के ‘सलाम क्रिकेट 2019’ शो में कहा , ‘विराट कोहली को पाकिस्तानी बहुत पसंद करते हैं। आज कई पाकिस्तानी खिलाड़ी उनकी तरह बनना चाहते हैं। उनके जैसी फिटनेस और हाव भाव चाहते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा कि विश्व कप में कोहली भारत की सफलता की कुंजी होंगे। उन्होंने कहा, ‘एशिया कप में वह नहीं खेला था तो स्टेडियम खचाखच भरे नहीं थे। वह विश्व कप में भारत के लिए बड़ा खिलाड़ी है।’ भारत और पाकिस्तान का सामना 16 जून को मैनचेस्टर में होगा।
ये भी पढ़ें
जोकोविच ने लगातार 10वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया