मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Pak opener asked to purchase pakora
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2019 (17:32 IST)

पाक बल्लेबाज को दर्शक ने 20 रुपए के पकौड़े लाने को कहा (वीडियो)

फकर जमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ  21.4 ओवरों में मात्र 105 रन पर ढेर होकर 27 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दो बार के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 108 रन बनाकर विश्व कप में विजयी आगाज किया। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा।
मैच में जब पाकिस्तान फील्डिंग करने उतरा तो एक मजेदार वाक्या हुआ। पाक सलामी बल्लेबाज फकर जमान को एक दर्शक पकौड़े खरीदने की सलाह देता नजर आया। दरअसल वह खुद के लिए पकौड़े खरीदना चाहता था पर भेजना मैदान पर खडे फकर जमान को भेजना चाहता था। देखें यह वीडियो-