• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Aussie paused for the Ashes after losing the World Cup semi-final match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (21:21 IST)

World Cup का सेमीफाइनल मैच हारने से एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की सांसें थमीं

World Cup का सेमीफाइनल मैच हारने से एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की सांसें थमीं - Aussie paused for the Ashes after losing the World Cup semi-final match
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम की हार की आलोचना करते हुए चेताया है कि एशेज श्रृंखला से पहले यह बुरे संकेत हैं। 
 
मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। ‘द एज ’ के जॉन पीरिक ने कहा कि 5 बार की चैम्पियन टीम इस एकतरफा हार के बाद सकते में है। 
 
उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया का अभियान शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के अभ्यास सत्र में चोटिल होने से बाधित हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘दो दिन बाद उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए और फिर दक्षिण अफ्रीका से अप्रत्याशित हार मिली।’ 
 
एबीसी के क्रिकेट लेखक ज्यौफ लेमन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के पास इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। पिछले महीने ही पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चेताया था कि विश्व कप में इंग्लैंड से हारने का असर एशेज श्रृंखला में टीम के आत्मविश्वास पर पड़ेगा। 
 
‘दक्षिण ऑस्ट्रेलियन’ ने चेताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चिंता का सबब है। उन्होंने कहा, ‘इस हार से एशेज के लिए खतरे की घंटी बज गई है हालांकि यह सही है कि टीम ने पिछले एक साल से उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।’