सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jason Roy fined the World Cup semifinal match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (15:13 IST)

विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इस बात से जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इस बात से जेसन रॉय पर लगा जुर्माना - Jason Roy fined the World Cup semifinal match
बर्मिंघम। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार के दौरान अंपायरों के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा। रॉय पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘रॉय ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के संबंध में है।’ 
 
यह घटना इंग्लैंड की पारी में 19वें ओवर की है जब रॉय ने विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने पर नाराजगी जताई थी। रॉय ने अपराध और आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली।
ये भी पढ़ें
World Cup का सेमीफाइनल मैच हारने से एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की सांसें थमीं